Sad Status

03:17 Jot Chahal 0 Comments

Short Hindi Status Collection
आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
“काश” ..समझ पाते तुम ये बात ……मेरे जाने से पहले !

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी..
पहले पागल किया..
फिर पागल कहा..
फिर पागल समज कर छोड़ दिया..

बहुत ही खुश किसमत है वो लोग जिसे प्यार के बदले प्यार मिल गया,
बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला, ना यार मिला!

जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू!

मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ!!

इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है !

खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का रूठती वो है टूटता मैं हूँ…

❤️वोह नहीं मिलते तो क्या हुआ..इस दिल को रोज़ दर्द तो हमेशा मिलने आता है !❤️

तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम,
तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है।

भूलना तो ज़माने की रीत है,
मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की!

काश तेरी यादों से भी “तलाक तलाक तलाक”
बोलकर छुटकारा पा सकता 🙁

बहुत सी बातें सोच रखी थी तुम्हें बताने को….
पर मुद्दतों बाद जब बात हुई…. तुमने तो हाल भी न पूछा..

Painful Lines In Hindi By Lover

हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ ,
शायद तुम निकल जाओ दिल से खून के जरिये….!

मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,
जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था ..!

उनको तो फुरसत नहीं
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे!

“कुछ तो बात है चाहत में”
वरना लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता ..!!

रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है
की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे..!

किसी दिन वो मेरी हँसी के दीवाने थे,
आज वो हमसे पूछते भी नहीं हैं,
के हम ज़िंदा हैं या मर गये.

❤️यह दिल भी कितना भोला है….Hurt होकर भी Expectations रखता है❤️

ज़िंदगी में प्यार क्या होता, उस शख़्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इन्तज़ार किया हैं !

“अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया, वो प्यार ही किस काम का जिसमें,
हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए ‘क़समें’ खानी पड़े.”

वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
जो आज हमे देख कर उदास होते है,
वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे!!

मैं भी क्या कमाल करता हूँ…
एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ।

हवस होती तो पूरी भी कर लेते..,
महोब्बत थी इसलिए अधूरी रह गयी!!

मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले..

नाराज़गी भी बहुत ज़रूरी है..
कोई हमें मनाने वाला भी है.. पता चल जाता है !

बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह, जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त दे दिया जाये.

क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..

0 comments: